नई दिल्ली : केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने जनजातीय (एसटी) इलाकों में शिक्षा क्षेत्र को अधिक मजबूत बनाने के लिए कुछ फैसले किए हैं जिसमें 50 प्रतिशत से अधिक एसटी आबादी वाले इलाकों में एकलव्य आवासीय विद्यालय स्थापित किया जाना प्रमुख है। केन्द्रीय मंत्रिमंडल की आर्थिक मामलों की समिति ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में सोमवार को इस आशय से जुड़े प्रस्ताव को मंजूरी दी। केन्द्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने सोमवार को कैबिनेट के फैसलों की जानकारी देते हुए कहा कि आज का यह फैसला समग्र विकास के लिए भारत सरकार की चिंता दर्शाता है।
भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच दिव्यांगता क्षेत्र में सहयोग पर एमओयू को मंजूरी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में सोमवार को केन्द्रीय मंत्रिमंडल को दिव्यांगता के क्षेत्र में सहयोग के लिए भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुए समझौता ज्ञापन के बारे में अवगत कराया गया। इस समझौता ज्ञापन पर 22 नवम्बर 2018 को सिडनी, ऑस्ट्रेलिया में हस्ताक्षर किये गये थे। इस एमओयू से दिव्यांगता के क्षेत्र में संयुक्त पहलों के माध्यम से सहयोग को बढ़ावा मिलेगा। इससे भारत और ऑस्ट्रेलिया के मध्य द्विपक्षीय संबंध और मजबूत होंगे। दोनों देश इस पर कार्यान्वयन के लिए आपसी रूप से सहमति के अनुसार दिव्यांगता के क्षेत्र में विशिष्ट प्रस्तावों को लागू करेंगे।
भारत- दक्षिण अफ्रीका द्वारा डाक टिकटों के संयुक्त रिलीज की जानकारी दी
प्रधानमंत्री मंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में केन्द्रीय मंत्रिमंडल को सोमवार को ‘महात्मा गांधी की पीटरमार्टिज़बर्ग स्टेशन की घटना के 125वें वर्ष तथा नेलसन मंडेला की जन्मशताब्दी’ के विषय पर भारत और दक्षिण अफ्रीका द्वारा संयुक्त रूप से डाक-टिकट जारी करने के बारे में अवगत कराया गया। भारत और दक्षिण अफ्रीका आपस में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बारे में संयुक्त रूप से डाक टिकट जारी करने के बारे में सहमत हुए थे। इन डाक टिकटों को‘महात्मा गांधी की पीटरमार्टिज़बर्ग स्टेशन की घटना के 125वें वर्ष तथा नेलसन मंडेला की जन्मशताब्दी’ के विषय पर जारी किया गया है। यह संयुक्त डाक-टिकट 26 जुलाई, 2018 को जारी किये गये थे।