Chhattisgragh : पथाई तूफान से थर-थर कांपा बस्तर, लुढ़का पारा

जगदलपुर (छत्तीसगढ़) : प्रदेश का बस्तर आंध्र प्रदेश में आये पथाई तूफान के चपेट में आ गया है। तूफान और वर्षा के साथ बढ़ी बरफानी ठंड से पूरा बस्तर कांप रहा है। पिछले तीन दिन से मौसम के मिजाज में यह परिवर्तन हुआ है। यहां बारिश होने से पारा भी लुढ़क गया है और ठिठुरन बढ़ गई है। समूचे क्षेत्र में पथाई तूफान का कहर बढ़ रहा है। पहले शहर व आसपास के कई स्थानों पर फुहार व हल्की बूंदाबादी का आलम था, लेकिन अब तेज बारिश का सिलसिला चल रहा है। उल्लेखनीय है कि बस्तर में पिछले तीन दिन से पथाई तूफान के आने से पहले ही मौसम के मिजाज में बड़ा बदलाव आया है। इसकी वजह यह है कि दो दिन पूर्व दक्षिण पश्चिम बंगाल की खाड़ी पर बना अवदाब का सिस्टम समुद्री तूफान में बदल गया है। पथाई नाम का यह तूफान खाड़ी से निकलकर आंध्र प्रदेश के काकीनाडा तट पर जमकर बरस रहा है। तूफान से आंध्र प्रदेश के मछलीपट्टनम, विशाखापट्टनम जैसे इलाके भी प्रभावित हैं। इस संबंध में मौसम वैज्ञानिक आरके सोरी ने बताया कि तूफान का ज्यादा असर आंध्र प्रदेश से सटे हुए ओडिसा पर भी रहेगा। यह तूफान आंध्र प्रदेश के काकीनाडा में अधिक प्रभावी रहेगा। तूफान के असर से प्रदेश में बस्तर के कोंटा, सुकमा इलाकों में हवाएं 20 किलोमीटर से अधिक रफ्तार से चल रही हैं। सोमवार के बाद इसके आंध्र प्रदेश के काकीनाडा और ओंगुल के समुद्र तट पर प्रभाव दिखाने के बाद कमजोर पड़ने की संभावना है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com