नई दिल्ली : दिल्ली हाईकोर्ट ने 1984 में हुए सिख विरोधी दंगे मामले पर सुनवाई करते हुए कांग्रेस नेता सज्जन कुमार को उम्रकैद की सजा सुनाई है। कोर्ट के फैसले के बाद उन्हें 31 दिसंबर तक सरेंडर करना पड़ेगा। सज्जन कुमार को सजा सुनाए जाने के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली हाईकोर्ट के फैसले का स्वागत किया है। केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा कि दंगा पीड़ितों को इंसाफ के लिए काफी दुखद और लंबा इंतजार करना पड़ा है। उन्होंने कहा कि सत्ता में रहने वाले लोगों के कारण ही दंगे में इतने निर्दोषों को अपनी जान गंवानी पड़ी थी। उन्होंने मांग की कि 1984 के सिख विरोधी दंगे में शामिल सारे दोषियों को एेसे ही सजा मिलनी चाहिए चाहे वो कितना ही शक्तिशाली या बड़ा व्यक्ति हो।