UP में 19 आईएएस व 13 पीसीएस आफिसर बदले

लखनऊ : यूपी प्रदेश सरकार ने रविवार को बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। दो जिलों के जिलाधिकारी समेत 19 आईएएस और 13 पीसीएस अधिकारियों का तबादला किया गया है। शासन से मिली सूची के मुताबिक, प्रतीक्षारत काजल को निदेशक, स्थानीय निकाय निदेशालय लखनऊ बनाया गया है। श्री प्रकाश चन्द्र श्रीवास्तव को प्रबंध निदेशक, यूपी डेस्को से हटाकर विशेष सचिव के पद पर तैनाती दी गई है। सुनील कुमार वर्मा को मुख्य विकास अधिकारी सोनभद्र से नियंत्रक विधिक मान विज्ञान, श्रुति सिंह को विशेष सचिव कृषि विभाग से हटाकर प्रबंध निदेशक मेडिकल सप्लाई कॉरपोरेशन के पद पर पदोन्नति की गयी है। प्रतीक्षारत राजेन्द्र प्रताप को विशेष सचिव गृह, राजकमल यादव को मुख्य विकास अधिकारी प्रतापगढ़ से हटाकर सचिवालय प्रशासन विभाग का विशेष सचिव बनाया गया है।

कृष्ण कुमार को अपर आयुक्त अलीगढ़ से अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी, सी इन्दुमती को विशेष सचिव पर्यटन विभाग शासन एवं प्रबंध निदेशक, राज्य पर्यटन विकास निगम व अपर मुख्य परियोजना निदेशक वर्ल्ड बैंक प्रोजेक्ट टूरिज्म के पद से हटाते हुए अपर गन्ना आयुक्त लखनऊ के पद पर नयी तैनाती दी गयी है। नेहा शर्मा को फिरोजाबाद जिलाधिकारी के पद से हटाकर नगर आयुक्त नगर निगम फिरोजाबाद बनाया गया है। केदार नाथ सिंह को प्रबंध निदेशक, लघु उद्योग कानपुर से विशेष सचिव पर्यटन विभाग के पद पर नयी तैनाती दी गयी है। अनिल कुमार मिश्र को विशेष सचिव, कार्यक्रम कार्यान्वयन विभाग से राज्य पोषण मिशन लखनऊ बनाया गया है। श्रीश चन्द्र शर्मा को अपर श्रमायुक्त कानपुर नगर से मुख्य कार्यपालक अधिकारी यूपीडा के पद पर तैनात किया गया है। चन्द्र भूषण सिंह को अलीगढ़ के जिलाधिकारी पद के अलावा विकास प्राधिकरण का उपाध्यक्ष बनाया गया है। वहीं, अलीगढ़ विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष भावना श्रीवास्तव को प्रबंध निदेशक, लघु उद्योग निगम कानपुर भेजा गया है।

शमीम अहमद खान को विशेष सचिव, चिकित्सा शिक्षा विभाग एवं अपर निदेशक (प्रशासन) चिकित्सा शिक्षा एवं प्रक्षिक्षण निदेशालय के पद से हटाकर अपर आयुक्त अलीगढ़ बनाया गया है। फैसल आफताब को अपर आयुक्त अलीगढ़ से श्रमायुक्त कानपुर में नयी तैनाती दी गयी है। प्रतीक्षारत रहे ज्ञानेश्वर त्रिपाठी को विशेष सचिव, चिकित्सा शिक्षा विभाग, राम मनोहर मिश्रा को नियंत्रक, विधिक माप विज्ञान के पद से हटाते हुए विशेष सचिव, सूक्ष्म, लघु, मध्यम उद्यम एवं निर्यात प्रोत्साहन विभाग के पद पर तैनात किया है। अवनीश कुमार शर्मा को नगर आयुक्त नगर निगम मुरादाबाद से विशेष सचिव, श्रम एवं सोवायोजन विभाग के पद पर तैनात किया गया है।

13 पीसीएस अधिकारी

धीरेन्द्र प्रताप सिंह को यूपी एग्रो लखनऊ के पद से स्थानान्तरित करते हुए मुख्य विकास अधिकारी प्रतापगढ़ के पद पर तैनाती दी गयी है। देवीशरण उपाध्याय को अपर आयुक्त चित्रकूट धाम मंडल बांदा के पद से हटाकर मुख्य विकास अधिकारी आजमगढ़, अनूप कुमार श्रीवास्तव को निदेशक, राज्य पोषण मिशन लखनऊ के पद से हटाकर मुख्य विकास अधिकारी अम्बेडकर नगर बनाया गया है। रमेश चन्द्र को अपर जिलाधिकारी (कानून-व्यवस्था) मथुरा को मुख्य विकास अधिकारी बदायूॅ के पद पर नयी तैनाती दी गयी है। महेन्द्र कुमार मिश्रा को संयुक्त सचिव, विकास प्राधिकरण लखनऊ के पद से हटाकर मुख्य विकास अधिकारी सोनभद्र बनाया गया है। मनोज कुमार सिंह को नगर मजिस्ट्रेट मथुरा को उनके कार्यों के साथ-साथ प्रभारी मजिस्ट्रेट मन्दिर परिसर मथुरा के पद का अतिरिक्त कार्यभार मिला है।

हरीलाल यादव को प्रतीक्षारत से अपर आयुक्त बरेली मंडल के पद पर तैनात किया गया है। राजेन्द्र प्रसाद सिंह को विशेष सचिव, सूचना विभाग उत्तर प्रदेश के पद से हटाकर संयुक्त प्रबंध निदेशक, सहकारी चीनी मिल संघ लखनऊ के पद पर तैनात किया गया है। मनोज कुमार को विशेष सचिव उच्च शिक्षा विभाग के पद से हटाकर सचिव, अधीनस्थ सेवा चयर आयोग लखनऊ बनाया गया है। रवीन्द्र पाल सिंह को नगर आयुक्त नगर निगम फिरोजाबाद को प्रबंध निदेशक, यूपी एग्रो लखनऊ के पद पर तैनात किया गया है। लालजी मिश्रा को उपजिलाधिकारी इटावा के पद से स्थानान्तरित करते हुए नगर आयुक्त नगर निगम, प्रयागराज के पद पर तैनात किया गया है। कमलेश कुमार सिंह को मुख्य विकास अधिकारी आजमगढ़ से हटाते हुए अपर आयुक्त देवीपाटन मंडल गोण्डा बनाया गया है। विजय नारायण को अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) चित्रकूट को मुख्य महाप्रबंधक राज्य सड़क परिवहन लखनऊ के पद पर नयी तैनाती मिली है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com