लखनऊ की महिला टीम ने उम्दा खेल का प्रदर्शन करते हुए जीता खिताब

बाबू पृथ्वी सिंह स्मारक पुरूष व महिला हैण्डबॉल चैंपियनशिप
महिला वर्ग के फाइनल में अयोध्या को 24-14 गोल से हराया

अयोध्या : लखनऊ की महिला टीम ने उम्दा व तेजतर्रार खेल का प्रदर्शन करते हुए बाबू पृथ्वी सिंह स्मारक पुरूष व महिला हैण्डबॉल चैंपियनशिप में खिताबी जीत दर्ज की। उर्मिला कॉलेज ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट (कोट सराय), अयोध्या में खेली जा रही इस चैंपियनशिप के चौथे दिन खेले गए महिला वर्ग के फाइनल में लखनऊ की लड़कियों ने अयोध्या की टीम को 24-14 गोल के अंतर से पछाड़ते हुए विजेता ट्राफी अपने नाम करते हुए पहला स्थान प्राप्त किया। महिला वर्ग में खेले गए तीसरे स्थान के मैच में बस्ती ने कानपुर को 16-12 गोल से हरा कर तीसरा स्थान पक्का किया। इससे पूर्व खेले गए सेमीफाइनल में अयोध्या ने कानपुर को 20-15 गोल से और लखनऊ ने बस्ती को 23-14 गोल से हराकर फाइनल में स्थान सुरक्षित किया था।

समापन समारोह में मुख्य अतिथि आरएस कुशवाहा (बहुजन समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष) ने चैंपियनशिप की विजेता टीम व सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों को पुरस्कार प्रदान किए। उन्होंने प्रतियोगिता के आयोजक तथा उत्तर प्रदेश हैण्डबॉल संघ के उपाध्यक्ष श्री जितेन्द्र सिंह उर्फ बब्लू भैया को सफल आयोजन तथा खिलाड़ियों के उत्साहवर्धन हेतु किये गये कार्य के लिए बधाई ज्ञापित किया। उन्होंने ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन से प्रदेश में खिलाड़ियों में हैण्डबॉल मैच के प्रति जागरुकता व्याप्त होगी और राष्ट्रीय स्तर पर प्रदेश का नाम होगा। उन्होंने हैण्डबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया के महासचिव आनन्देश्वर पाण्डेय जी को इस प्रकार के आयोजन प्रोत्साहन के लिए धन्यवाद व्यक्त किया। इसके पश्चात विशिष्ट अतिथि और पूर्व आईपीएस माननीय हरभजन सिंह ने भी प्रतियोगिता के आयोजक बब्लू सिंह जी का आभार व्यक्त किया।
इस मौके पर संस्था के संचालक इच्छा राम सिंह, बनारस के कपिल पाण्डेय, राम विलास, पूर्व प्रमुख जगमोहन सिंह, पूर्व विधान परिषद सदस्य मनोज सिंह जी (गुड्डू भैया), माननीय डीके मिश्रा, दिलीप विमल, दिलीप रावत जिपस, महेन्द्र आनन्द, दुबई से आयी सीनियर हैण्डबॉल खिलाडी मृदुला, हैण्डबाल की राष्ट्रीय खिलाडी रीतू ध्यानी, सबीना मिर्जा, दिव्या दीक्षित, मीरा भटनागर, शिवेन्द्र सिंह, चन्द्रभान सिंह (जिपस), प्रवेश वर्मा (जिपस), शुुभम् ओझा, विनोद तिवारी, मयूरी तिवारी, अरुण मिश्रा सहित विद्यालय के प्रधानाचार्य इंजी.शम्भू दयाल श्रीवास्तव, मीडिया प्रभारी दीपक द्विवेदी, विकास पाण्डेय आदि उपस्थित रहे।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com