पांच राज्यों के चुनाव नतीजे और आरबीआई के नए गवर्नर के कार्यभार ग्रहण करने के बाद देश के प्रमुख शेयर बाजार में तेजी का रुख बना हुआ है. बुधवार शाम के समय 629 अंक की रिकॉर्ड तेजी के साथ बंद हुआ सेंसेक्स गुरुवार सुबह भी हरे निशान के साथ खुला. बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 245.81 अंकों की मजबूती के साथ 36,024.88 पर जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 73.15 अंकों की बढ़त के साथ 10,810.75 पर खुला.
लगातार तीसरे दिन तेजी
कारोबारी सत्र के दौरान करीब 10.45 बजे 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 229.80 अंक बढ़कर 36,008.87 के स्तर पर कारोबार कर रहा था. लगभग इसी समय 50 शेयर वाला निफ्टी 69.20 अंक की तेजी के साथ 10,806.80 के स्तर पर कारोबार करते देखा गया. शेयर बाजार में लगातार तीसरे दिन तेजी का सिलसिला देखने को मिल रहा है. इससे पहले बुधवार को सेंसेक्स 629.06 अंक (1.79 प्रतिशत) चढ़कर 35,779.07 अंक पर पहुंच गया. वहीं निफ्टी 188.45 अंक या 1.79 प्रतिशत की बढ़त के साथ 10,737.60 अंक पर बंद हुआ.
बैंकिंग शेयरों में तेजी
बाजार खुलने के समय जिन शेयर में तेजी का रुख देखने को मिला उनमें भारतीय स्टेट बैंक, जेएसडब्ल्यू स्टील, इंडियाबुल्स हाउसिंग, यश बैंक, मारुति सुजूकी, बजाज फाइनेंस और एचपीसीएल थे. निफ्टी में भी बैंकों की स्थिति सुधरती दिखाई दी. बंधन बैंक, इंडियन बैंक, बैंक ऑफ इंडिया, कॉरपोरेशन बैंक, आईसीआईसीआई लाइफ, जेट एयरवेज, स्पाइसजेट आदि शामिल हैं.