नई दिल्ली : एचएमडी ग्लोबल ने अपनी फ्लैगशिप श्रृंखला में नए स्मार्टफोन, नोकिया 8.1 की घोषणा की। अवार्ड-विनिंग नोकिया—7 प्लस सहित इसी श्रेणी के अन्य नोकिया स्मार्टफोंस के साथ नोकिया 8.1 भी अत्यधिक सेंसिटिव एवं उद्योग में अग्रणी कैमरा सेंसर, ज़ीस ऑप्टिक्स एवं ऑप्टिकल इमेज स्टेब्लाईज़ेशन (ओआईएस) से प्राप्त शानदार इमेजिंग के साथ सबसे बेहतर है। एचडीआर 10 सपोर्ट के साथ प्रोप्रायटरी प्योर डिस्प्ले स्क्रीन टेक्नॉलॉजी एवं अत्यधिक सटीक कलर रिप्रोडक्शन तेज धूप में भी इन्हेंस्ड व्यूईंग का अनुभव प्रदान करता है, जबकि चिपसेट हर बार चार्ज में दो दिन तक की स्मूथ परफॉर्मेंस प्रदान करती है। ये सभी विशेषताएं नोकिया फोन की अपेक्षित क्राफ्ट्समैनशिप के साथ आधुनिक पैकेज में उपलब्ध हैं। लेटेस्ट एन्ड्रॉयड सॉफ्टवेयर, एन्ड्रॉयड 9 पाई पर चलने वाला नोकिया 8.1 लेटेस्ट इनोवेशंस के साथ सर्वश्रेष्ठ एन्ड्रॉयड अनुभव प्रदान करता है।
एचएमडी ग्लोबल के चीफ प्रोडक्ट ऑफिसर, जूहो सरविकास ने कहा, वैल्यू फ्लैगशिप श्रेणी में नोकिया 8.1 के साथ हम इस सेगमेंट में सीमाओं का विस्तार कर रहे हैं। हम सर्वश्रेष्ठ प्रोसेसर आर्किटेक्चर, उद्योग में अग्रणी सेंसर के साथ ड्युअल कैमरा, कम रोशनी में बेहतरीन इमेजिंग के लिए ओआईएस एवं ज़ीस ऑप्टिक्स तथा अपनी नई प्योरडिस्प्ले एचडीआर स्क्रीन टेक्नॉलॉजी के साथ एक्सलरेटेड परफॉर्मेंस प्रदान करते हैं। ‘नोकिया स्मार्टफोन के प्रसिद्ध डिज़ाईन की बिल्ड क्वालिटी एवं अतुलनीय क्राफ्ट्समैनशिप प्रदान करने के अलावा हम अपने फैंस के लिए एन्ड्रॉयड 9 पाई का अनुभव भी लाए हैं, ताकि वो नए डिजिटल वेलबींग फीचर सहित एन्ड्रॉयड के लेटेस्ट इनोवेशंस का आनंद ले सकें। हमारे हर डिज़ाईन एवं इंजीनियरिंग के फैसले का केंद्र हमारे ग्राहकों में निहित है। हम उन्हें प्रीमियम अनुभव प्रदान करना चाहते हैं। हमें उम्मीद है कि नोकिया 8.1 में बेहतरीन मूल्य में इंजीनियरिंग की उत्कृष्टता का समावेश है।’
फ्लैगशिप कालीबर इमेजिंग टेक्नॉलॉजी के साथ इमेजिंग की उत्कृष्टता
नोकिया 8.1 कम रोशनी में भी बेहतरीन इमेज प्रदान करता है, जिसका कारण सॉफ्टवेयर एवं हार्डवेयर का शानदार संगम है। इसका मुख्य कैमरा 12 मेगापिक्सल का है, जिसमें ज्यादा लाईट कैप्चर के लिए ज़ीस ऑप्टिक्स एवं लार्ज 1.4 माईक्रॉन पिक्सल के साथ उद्योग में अग्रणी 1/2.55’’ सुपर सेंसिटिव सेंसर है, ताकि विस्तृत व खूबसूरत इमेजेस प्राप्त हों। ऑप्टिकल इमेज स्टेब्लाईज़ेशन (ओआईएस) टेक्नॉलॉजी एवं सुपरफास्ट ऑटोफोकस के मिश्रण के साथ नोकिया 8.1 द्वारा कांपते हाथों से भी बहुत स्पष्ट इमेज एवं वीडियो लिए जा सकते हैं। चौड़े अपर्चर द्वारा आप कम रोशनी में भी बेहतरीन पिक्चर्स ले सकते हैं। इसके प्रो कैमरा मोड के साथ लंबे एक्सपोज़र टाईम को मैन्युअली नियंत्रित किया जा सकता है।
20 मेगापिक्सल के एडैप्टिव फ्रंट कैमरा से आप खूबसूरत नाईट-टाईम सेल्फी ले सकते हैं, क्योंकि इसके द्वारा आप चार पिक्सल को एक सुपर पिक्सल में परिवर्तित कर तय कर सकते हैं कि कितना प्रकाश लेंस के अंदर जाए। आप एक प्रोफेशनल की भांति 4ज्ञ वीडियो में मूवीज़ शूट कर सकते हैं और अपनी यादों को हाई फाईडलिटी स्पेशियल ऑडियो स्टीरियो सराउंड साउंड रिकॉर्डिंग के साथ ऐसे ताजा कर सकते हैं, जैसे आप वहीं पर मौजूद हों।