भोपाल : मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2018 की मतगणना शुरू हो चुकी है। प्रदेश की 230 सीटों पर चुनाव लड़ रही राजनीतिक पार्टियों में भाजपा और कांग्रेस में कांटे टक्कर देखने को मिल रही है। हालांकि शुरूआती रूझान में कांग्रेस आगे हैं। चुनाव रूझान आने के बाद राजनीतिक पार्टियों के दिग्गज नेताओं की तरफ से जीत के कयास लगाये जा रहे हैं। कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने रुझानों को बदलाव का संकेत बताया है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने विधानसभा चुनावों के रुझानों को बदलाव का संकेत बताया है। उन्होंने ट्विटर के जरिए अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए लिखा है- जनादेश बदलाव का स्पष्ट संकेत दे रहा है। कांग्रेस के सभी जांबाज साथियों से उम्मीद करता हूं कि पूरी जिम्मेदारी से जनता की आशाओं पर खरे उतरेंगे।
इसके साथ सिंधिया ने एक वीडियो भी शेयर किया है और मतदाताओं के फैसला को स्वीकार करते हुए बधाई दी है। उन्होंने कहा कि जनता पर पूरा भरोसा है इस बार जीत कांग्रेस की ही होगी। वहीं, मध्यप्रदेश में मतगणना का दौर जारी है, शुरुआती रुझानों में कांग्रेस बहुमत की ओर बढ़ती हुई दिखाई दे रही है। जिसके चलते कांग्रेस में अभी से जीत का जश्न मनाया जाने लगा है। कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय, सिंधिया और कमलनाथ भी प्रदेश कांग्रेस कार्यालय पहुंचे और एक दूसरे को अभी से जीत की बधाई दी। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं में भी जोश देखने को मिल रहा है।