नई दिल्ली : प्रख्यात अर्थशास्त्री सुरजीत भल्ला ने मंगलवार को जानकारी दी कि उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आर्थिक सलाहकार परिषद (पीएमईएसी) के पार्ट टाइम सदस्य पद से 1 दिसम्बर को इस्तीफा दे दिया है। एक ट्वीट के माध्यम से भल्ला ने कहा कि पीएमईएसी के पार्ट टाइम सदस्य पद से 1 दिसम्बर को इस्तीफा दे दिया है। प्रधानमंत्री कार्यालय के बयान में कहा गया है कि प्रधानमंत्री मोदी ने भल्ला का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है। अपने अनुरोध में भल्ला ने कहा था कि वह किसी अन्य संस्थान से जुड़ने जा रहे हैं। आर्थिक सलाहकार परिषद प्रधानमंत्री को आर्थिक मामलों में सलाह देती है। नीति आयोग के सदस्य बिबेक देबरॉय पीएम-ईएसी के अध्यक्ष हैं। इसमें अर्थशास्त्री रथिन रॉय, आशिमा गोयल और शमिका रवि पार्ट टाइम सदस्य के तौर पर शामिल हैं।