लखनऊ : समाजवादी पार्टी के मुखिया तथा उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने 5 राज्यों के चुनावी रुझानों को लेकर बीजेपी पर तीखी व्यंग्य कसा है. उन्होंने लोकसभा चुनावों को लेकर तमाम विपक्षी दलों के महागठबंधन को लेकर भी सकारात्मक रुख पेश किया है.अखिलेश यादव ने अपने ट्विटर हैंडर पर मंगलबार की सुबह ट्वीट किया, ‘जब एक और एक मिलकर बनते हैं ग्यारह …तब बड़े-बड़ों की सत्ता हो जाती है नौ दो ग्यारह.’
उनका यह ट्वीट राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, मिजोरम और तेलंगाना के चुनाव परिणामों के शुरूआती रुझान को लेकर है. बता दें कि चुनाव परिणाम के शुरूआती नतीजों में राजस्थान में कांग्रेस अच्छी बढ़त बनाए हुए हैं. मध्य प्रदेश में भी कांग्रेस कुछ सीटों पर बीजेपी से आगे चल रही है. इन रुझानों को लेकर सपा मुखिया ने यह ट्वीट किया है. हालांकि जब अखिलेश यादव तमाम विपक्षी दलों के महागठबंधन की बात करते हैं तो कांग्रेस और बीएसपी को लेकर वह खुद की असमंजस की स्थिति में दिखाई देते हैं. क्योंकि यूपी विधानसभा चुनावों में वह कांग्रेस के साथ चुनावी समर में उतरे थे, लेकिन देश के दो युवाओं का गठबंधन भी कोई कमाल नहीं कर पाया और समाजवादी पार्टी सत्ता से बाहर हो गई थी.