लखनऊ : ख़्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती उर्दू, अरबी-फ़ारसी विश्वविद्यालय, लखनऊ में 10 दिसम्बर से पीएचडी आवेदको के लिए आनलाईन फार्म http://www.uafuentrance.com/ पर उपलबध हो गया। आवेदक आनलाईन फार्म का लिंक विश्वविद्यालय की वेबसाईट http://uafulucknow.ac.in/पर भी देख सकते हैं। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. माहरूख़ मिर्ज़ा के अनुसार विश्वविद्यालय 13 विषयों में शोध कार्य होगा जिनमें उर्दू, अरबी, फारसी, अंग्रेज़ी, पत्रकारिता एवं जनसंचार, गृह विज्ञान, भूगोल, इतिहास, शारिरिक शिक्षा, कम्पयूटर साइंस, वाणिज्य, व्यवसाय प्रबन्धन, शिक्षा शास्त्र हैं।