यूपी पब्लिक स्कूल की प्रस्तुति ने दर्शकों को किया अभिभूत, माडल एवं स्लाईड शो के माघ्यम से प्रस्तुत किया अमेरिका का विकसित रूप
वाराणसी : शिक्षा विभाग द्वारा वाराणसी के माध्यमिक एवं अंग्रेजी माध्यम के स्कूलों को प्रवासी भारतीयों के स्वागत की जिम्मेदारी सांैपी गयी है। इसके अन्र्तगत स्कूलों को विश्व के उन देशों की प्रस्तुति करनी है जहाॅ से प्रवासी भारतीय वाराणसी में आ रहे है।
इसी कार्ययोजना के अन्र्तगत उदय प्रताप पब्लिक स्कूल ने सोमवार को अपने विद्यालय में ‘अमेरिका देश’ की प्रस्तुति आमंत्रित अतिथियों के समक्ष प्रस्तुत की। विद्यालय ने अपने छात्र छात्राओं के माध्यम से माडल एवं स्लाईड शो के माध्यम से हवाइट हाउस, डिजनी लैंड, वल्र्ड टेªड सेंटर, भारत एवं अमेरिका का मैप वहा की संसद भवन का आर्कषक माडल प्रस्तुत किया।
चार्ट के माध्यम से जहाॅ छात्रों ने भारत अमेरिका की मित्रता, दोनो देशों के झण्डे का चित्रण किया वही स्लाईड शो के माध्यम से सम्र्पूण हालीवुड का इतिहास आर्कषक एवं रोचक ढंग से दर्शकों के समक्ष रखा। विकसित राष्ट्र अमेरिका के प्रवासी भारतीयों एवं उद्योगपतियों की फोटो एवं जीवन विवरण की भी प्रस्तुति दी। रंग बिरगें परिधानों में सजे छोटे छोट बच्चें रेड इंडियन, स्पाईडर मैन एवं सैंटा क्लाज की भूमिका में दर्शकों के आर्कषण के कैंद्र थे।
विद्यालय की प्रधानाचार्या डा. संगीता कुमार की सूचना के अनुसार वाराणसी के बीस विद्यालयों का चयन प्रवासी भारतीयों के स्वागत हेतु होना है। यह कार्यक्रम उसकी पूर्व भूमिका है। इस अवसर पर डा विजय बहादुर सिंह, डा. रमेश प्रताप सिंह एवं डा. अरविन्द कुमार सिंह उपस्थित रहे।