मेरठ : दौराला थाना क्षेत्र के अझौता गांव के ग्रामीणों ने सोमवार को एसएसपी कार्यालय पर हंगामा करते हुए ग्राम प्रधान पर गंभीर आरोप लगाए। आरोप है कि दबंग ग्राम प्रधान और उसके साथी उसकी जमीन को तालाब बताकर उस पर कब्जे का प्रयास कर रहे हैं। यही नहीं, विरोध करने पर वे लोग उसकी बेटी को घर से उठाकर ले गए और उस पर हमला करते हुए उसके कपड़े फाड़ डाले। अझौता गांव निवासी पीड़ित ने बताया कि उसकी 15 बीघा पुश्तैनी जमीन पर ग्राम प्रधान कुलदीप व उसके कुछ दबंग साथी कब्जा करना चाहते हैं। जमीन के निकट स्थित तालाब की भूमि को भी मोटी रकम वसूलकर बेच चुके हैं। उसकी जमीन पर कब्जा करने के उद्देश्य से उसमें गंदा पानी छोड़कर फसल भी बर्बाद कर दी है। विरोध करने पर ये लोग घर में अकेली उसकी पुत्री को उठकर ले गए। युवती को अपने घर ले जाकर आरोपितों ने उसकी जमकर पिटाई की और बदनीयती से उसके कपड़े फाड़ डाले। पीड़ित की शिकायत पर एसएसपी अखिलेश कुमार ने दौराला पुलिस को मामले की जांच के आदेश दिए हैं।