राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद दिवसीय दौरे गोरखपुर दौरे पर हैं। आज सुबह राष्ट्रपति गोरखनाथ मंदिर पहुंचे। उन्होंने गुरु गोरक्षनाथ का दर्शन किए। वो महंत दिग्विजय नाथ और महंत अवैद्यनाथ के समाधि स्थल भी गए। इस दौरान राष्ट्रपति के साथ यूपी के राज्यपाल राम नाईक और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी थे।
राष्ट्रपति गोरखनाथ मंदिर के स्मृति भवन में आयोजित महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद के संस्थापक सप्ताह के समापन और सम्मान समारोह में पहुंचे। यहां 10 विद्यार्थी और एक शिक्षक को सम्मानित किया।
इस दौरान राष्ट्रपति ने विद्यार्थियों को महाराणा प्रताप के जीवन आदर्शों को अपनाने की सीख दी। साथ ही 2032 तक गोरखपुर को नॉलेज सिटी बनाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि शिक्षा हर व्यक्ति को अच्छा इंसान बनाती है। शिक्षा विकास की कुंजी हैं। भारत के विकास का मतलब शिक्षा का विकास है।
राष्ट्रपति ने कहा कि देश में ज्यादा युवा यूपी से हैं। उद्यमिता अपनाने के साथ ही रोजगार मुहैया कराने की कोशिश की जा रही है। इस दौरान उन्होंने कहा कि पूर्वांचल के विकास से यूपी का सम्पूर्ण विकास है।
राष्ट्रपति ने मुख्यमंत्री योगी की तारीफ भी की। उन्होंने कहा कि पिछले बीस सालों से गोरखपुर आ रहा हूं। राष्ट्रपति के रूप में पहली बार आया हूं, लेकिन महसूस किया है गोरखपुर बदल रहा है।