राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह ने बताया कि 13 दिसंबर से मौसम साफ हो जाएगा। पर्वतीय इलाकों में सुबह-शाम कड़ाके की ठंड पड़ने लगी है।
रविवार को अल्मोड़ा-चंपावत में न्यूनतम तापमान 4 डिग्री, हल्द्वानी में 4.9, मुक्तेश्वर में 3.5, बागेश्वर में 11 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। अल्मोड़ा का अधिकतम तापमान 16, चंपावत का 14, बागेश्वर 21, हल्द्वानी का 23.7 और मुक्तेश्वर का 14.3 डिग्री रहा।
दिसंबर में अब तक बारिश नहीं हुई है जबकि अल्मोड़ा-बागेश्वर में एक-एक मिमी, चंपावत में 1.4, नैनीताल में 1.3, पिथौरागढ़ में 1.4 और ऊधमसिंह नगर में .5 मिमी बारिश हो जानी चाहिए थी।