बीजिंग: चीन ने हुआवे कंपनी की मुख्य वित्तीय अधिकारी की गिरफ्तारी को अत्यंत खराब बताते हुए विरोध जताने के लिए रविवार को अमेरिकी राजदूत को तलब कर लिया। जानकारी के अनुसार बता दें कि ईरान पर लागू प्रतिबंध को तोड़ने के अमेरिकी आरोपों से घिरीं मेंग वाझोउ की गिरफ्तारी ने चीन को दुखी कर दिया है। बता दें कि इससे अमेरिका और चीन के बीच जारी व्यापार युद्ध को खत्म करने के प्रयासों को भी झटका लगा है।
दरअसल चीनी दिग्गज टेलीकॉम कंपनी हुआवे के संस्थापक रेन झेंगफई की बेटी मेंग फिलहाल हिरासत में हैं। वहीं बता दें कि कनाडा के कोर्ट में सोमवार को उनकी जमानत पर सुनवाई होगी। इसके साथ ही विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा, अमेरिका ने चीनी नागरिकों के अधिकारों और हितों का गंभीर उल्लंघन किया है। चीन इसका दृढ़ता से विरोध करता है और इस गलती को सुधारने तथा चीनी नागरिक के खिलाफ जारी गिरफ्तारी वारंट वापस लेने की मांग करता है।
गौरतलब है कि मेंग को अमेरिका के आग्रह पर एक दिसंबर को कनाडा के वेंकूवर में गिरफ्तार किया गया था। यहां बता दें कि उसी दिन अर्जेटीना में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने चीनी समकक्ष शी चिनफिंग से मुलाकात की थी।