पश्चिम बंगाल से एक बार फिर राजनीतिक हिंसा की खबर आई है. राज्य के दुर्गापुर जिले से बीजेपी नेता की हत्या का मामला समाने आया है. इस राजनीतिक हत्या का कथित तौर पर आरोप सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं पर लगाया है. मामला दुर्गापुर के कांसा सरस्वतीगंज इलाके का है जहां संदीप घोष नाम के बीजेपी कार्यकर्ता की गोली मारकर हत्या कर दी गई.
इस हमले में एक और व्यक्ति भी घायल हुआ है जिसका नाम जयदीप बनर्जी है बताया जा रहा है. घायल शख्स को फिलहाल एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है. ऐसा बताया जा रहा है कि बीजेपी नेता पर ये हमला सरस्वती गंज मोड़ पर बीजेपी बूथ समिति की सभा से निकलते किया गया. इसी जगह बदमाशों ने बीजेपी नेता पर गोली चलाई.
दुर्गापुर में बीजेपी जिला अध्यक्ष लक्खण घरुई ने हत्या की सीबीआई जांच की मांग की है. ऐसा बताया जा रहा है कि आज पश्चिम बंगाल से बीजेपी सांसद और केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो सहित अन्य बीजेपी नेता अस्पताल जा सकते हैं.
बता दें कि कोलकाता हाईकोर्ट ने बीजेपी की प्रस्तावित रथयात्रा पर रोक लगी दी है. इस मामले की अगली सुनवाई 9 जनवरी को होगी. कोर्ट ने कहा कि रथयात्रा की अनुमति देने से पहले जहां-जहां से यह गुजरेगी, उन जिलों के पुलिस अधीक्षकों से राय लिए बगैर अनुमति नहीं दी जा सकती है.
कोर्ट ने कहा कि 21 दिसंबर से पहले सभी संबंधित जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक बीजेपी प्रतिनिधिमंडल से मिलकर बात करें, जिसके बाद रथयात्रा की अनुमति देने पर विचार करें. इस संबंध में कोर्ट ने याचिकाकर्ता (बीजेपी) को अगले सात दिनों के भीतर अनुपूरक हलफनामा (सप्लीमेंट्री एफिडेविट) जमा करने को कहा है.