रामपुर ने मेजबान बरेली को हराकर चल वैजयन्ती पर जमाया कब्जा
बरेली : 20वीं अन्तरजनपदीय बरेली जोन बरेली पुलिस क्रिकेट प्रतियोगिता 2018 का रविवार को समापन हुआ। समापन समारोह के मुख्य अतिथि प्रेम प्रकाश (अपर पुलिस महानिदेशक) बरेली जोन रहे। मुख्य अतिथि ने विजेता तथा उपविजेता टीमों को पुररस्कार देकर सम्मानित किया। इस प्रतियोगिता में बरेली जोन के जनपदों के लगभग 100 खिलाडियों भाग लिया। प्रतियोगिता का फाइनल मैच बरेली बनाम रामपुर के मध्य खेला गया, जिसमें जनपद रामपुर ने पहले खेलते हुये 153 रन बनाये। जबाव में जनपद बरेली 116 रन बनाकर ऑल आउट हो गयी। इस तरह जनपद रामपुर नें जनपद बरेली को 37 रनों से पराजित कर चल वैजयन्ती पर कब्जा किया। प्रतियोगिता में हेमराजरामपुर को मैन आफ द मैच व प्रतियोगिता का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज घोषित किया गया व सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज चांद खां (बरेली) को घोषित किया गया।
मुख्य अतिथि द्वारा सभी टीम मैनेजर्स से परिचय प्राप्त किया गया। इस अवसर पर मुनिराज जी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बरेली व संसार सिंह (पुलिस अधीक्षक ग्रामीण) अशोक कुमार मीणा (सहायक पुलिस अधीक्षक /क्षेत्राधिकारी लाईन) एवं कुलदीप कुमार (सी0ओ0 प्रथम शैलेन्द्र कुमार वाजपेयी सीओ एलआईएयू एवं अन्य अधिकारी /कर्मचारीगण मौजूद रहे। प्रतियोगिता को कुशलता पूर्वक सम्पन्न कराने में निर्णायक ओ पी कोहली एवं उनके सहयोगियों का विशेष योगदान रहा तथा कम्प्यूटर आपरेटर हिमांशु यादव का भी विशेष योगदान रहा। प्रतियोगिता की व्यवस्था एवं संचालन जगदीश पाटनी सीओ विजिलेंस एवं हरेन्द्र पाल सिंह प्रतिसार निरीक्षक रिजर्व पुलिस लाइन बरेली के द्वारा किया गया।