लखनऊ : छठीं सीनियर व जूनियर थाईयोगाआर्ट (स्पोर्ट)राष्ट्रीय प्रतियोगिता का आयोजन आगामी दस व ग्यारह दिसम्बर को केडीसिंह बाबू स्टेडियम के बैडमिंटन हॉल में किया जा रहा है। यूपी थाईयोगाआर्ट (स्पोर्ट) एसोसिएशन के तत्वावधान में होने वाली दो दिवसीय इस प्रतियोगिता में मेजबान उत्तर प्रदेश सहित मध्य प्रदेश, पंजाब, दिल्ली, बिहार व महाराष्ट्र के राज्यों के लगभग 200 खिलाड़ी भाग लेंगे। इस संबंध में रविवार को आयोजित एक प्रेस वार्ता में यूपी थाईयोगाआर्ट (स्पोर्ट) एसोसिएशन के अध्यक्ष ग्रैंड मास्टर सुधीर कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि प्रतियोगिता के विभिन्न वर्गों में पुरूष व महिला सीनियर (16 से 27 साल) व बालक व बालिका जूनियर (5 से 16 साल) आयु वर्ग के 12-12 भार वर्गों में मुकाबले होंगे।
इन भार वर्गों में सेमीफिन (14-19 किलोग्राम), फिन (20-24 किलोग्राम), लाइट फ्लाई (25-29 किलोग्राम), फ्लाई (30-34 किलोग्राम), बैंटम (35-39 किलोग्राम), फेदर (40-44 किलोग्राम), लाइट (45-49 किलोग्राम), लाइट वेल्टर (50-54 किलोग्राम), वेल्टर (55-59 किलोग्राम), लाइट मिडिल (60-64 किलोग्राम), मिडिल (65-69 किलोग्राम) एवं लाइट हैवी (70-74 किलोग्राम) शामिल हैं। इस प्रतियोगिता में दांव पर लगे 24 स्वर्ण, 24 रजत व 24 कांस्य पदकों के लिए बालक व बालिका खिलाड़ी अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन करेंगे। इस प्रतियोगिता में सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को विभिन्न वर्गों में सम्मानित किया जायेगा।
यूपी थाईयोगाआर्ट (स्पोर्ट) एसोसिएशन के महासचिव विनोद कुमार और आयोजन सचिव संस्कार श्रीवास्तव ने बताया कि प्रतियोगिता का उद्घाटन दस दिसम्बर को सुबह 11 बजे केडी सिंह बाबू स्टेडियम के बैडमिंटन हाल में मुख्य अतिथि माननीय आरपी सिंह (खेल निदेशक) व संयुक्ता भाटिया (महापौर लखनऊ) होंगे जबकि विशिष्ट अतिथि आनन्देश्वर पाण्डेय (कोषाध्यक्ष भारतीय ओलंपिक संघ व महासचिव यूपी ओलंपिक एसोसिएशन) और सम्मानित अतिथि आरके सिंह (उप खेल निदेशक) व डा.संजीव अरोरा (सामाजिक कार्यकर्ता) होंगे। प्रतियोगिता का समापन व पुरस्कार वितरण समारोह 11 दिसम्बर को दोपहर तीन बजे होगा। इस दौरान मुख्य अतिथि चेतन चौहान (खेल व युवा कल्याण मंत्री, प्रदेश सरकार) होंगे जबकि विशिष्ट अतिथि अनिल बनौधा (संयुक्त खेल निदेशक) और जितेंद्र यादव (क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी, लखनऊ) होंगे।