केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले को एक सार्वजनिक कार्यक्रम में कथित तौर पर थप्पड़ मारने की कोशिश करने के मामले में 30 साल के एक शख्स को हिरासत में लिया गया है. रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (ए) के पूर्व कार्यकर्ता प्रवीण गोसावी ने अठावले को माला पहनाने के बहाने कथित तौर पर थप्पड़ मारने की कोशिश की. इसके बाद वहां मौजूद लोगों ने उसे पकड़कर पीटना शुरू कर दिया और फिर पुलिस के हवाले किया.
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आर पी आई (अठावले) के प्रमुख महाराष्ट्र के ठाणे जिले के अम्बरनाथ में शनिवार शाम एक रैली को संबोधित करने पहुंचे थे. संविधान पर भाषण देने के बाद मंच से नीचे उतरते समय करीब सवा दस बजे यह घटना हुई. अब घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. युवक की पिटाई का वीडियो…
अधिकारी ने बताया सामाजिक न्याय एवं सशक्तीकरण राज्य मंत्री को कोई चोट नहीं आई क्योंकि उनके साथ खड़े लोगों और पुलिसकर्मियों ने गोसावी की मंशा को सफल नहीं होने दिया. पुलिस ने बताया कि लोगों द्वारा पीटे गए गोसावी को पहले उल्हासनगर में भर्ती कराया गया था लेकिन बाद में उसे मुम्बई के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया.
आरपीआई से हटा दिया था
ठाणे के पुलिस उपायुक्त (जोन चतुर्थ) पीपी श्वाले ने कहा, ‘‘ गोसावी की सदस्यता आरपीआई (ए) ने करीब एक वर्ष पहले अपराध जगत में शामिल होने पर और लोगों को आरटीआई के जरिए ब्लैकमेल करने के मद्देनजर रद्द कर दी थी.’’ डीसीपी ने कहा, ‘‘शायद वह इस बात को लेकर गुस्से में था और इसलिए ही उसने शायद केंद्रीय मंत्री पर हमला करने की कोशिश की.’’
पुलिस फोर्स तैनात
स्थानीय आरपीआई (ए) इकाई ने घटना के विरोध में रविवार को अम्बरनाथ बंद का आह्वान किया है. पुलिस ने बताया कि शहर में स्थिति शांत में है और निगरानी रखने के लिए बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी वहां तैनात किए गए हैं. सुबह से किसी भी अप्रिय घटना की कोई खबर नहीं है.
#WATCH Maha: People thrash Pravin Gosavi, a worker of the youth wing of Republican Party of India, who slapped Union Minister & party leader Ramdas Athawale at an event in Thane y'day. Gosavi has been admitted to a hospital. FIR registered against him, investigation on. (08.12) pic.twitter.com/zvYmNaV8Wi
— ANI (@ANI) December 9, 2018