मेरठ : परीक्षितगढ़ थाना क्षेत्र में शुक्रवार देर रात एक कीटनाशक दवाओं की दुकान में आग लग गई। घटना के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड की कई गाड़ियों ने आग बुझाई, लेकिन तब तक दुकान का फर्नीचर और लाखों की दवाइयां राख हो चुकी थीं। दुकान मालिक ने आग में करीब पांच लाख के नुकसान की बात कही है। परीक्षितगढ़ थाना क्षेत्र के खजूरी गांव में अमित त्यागी की बीज और कीटनाशक दवाओं की दुकान है। शुक्रवार की देर रात ग्रामीणों ने दुकान से धुंआ उठते देखा तो मौके पर सैकड़ों लोगों की भीड़ लग गई। ग्रामीणों द्वारा सूचना दिए जाने के बाद थाना पुलिस और फायर बिग्रेड की गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंची, लेकिन तब तक आग विकराल रूप धारण कर चुकी थीं। उधर, अपनी दुकान को जलता देख मौके पर पहुंचा दुकान मालिक अमित भी बदहवास हो गया। फायर बिग्रेड की टीम ने घंटों मशक्कत के आग बुझाई, लेकिन तब तक दुकान का सारा सामान खाक हो चुका था। अमित के अनुसार आग में करीब पांच लाख के नुकसान की बात कही जा रही है। वहीं आग का कारण स्पष्ट नहीं हुआ है।