लखनऊ : प्रदेश की योगी सरकार कुम्भ मेले की भव्यता और इसकी सुरक्षा में किसी प्रकार की कमी नहीं होने देना चाहती है। इसीलिए प्रयागराज में होने वाले ऐतिहासिक कुम्भ मेले की सुरक्षा की कमान अब यूपी एटीएस को सौंप दी गयी है। ब्लैक कैट कमांडो की दो यूनिटें कुम्भ मेले में तैनात रहेंगी जो हर संभावित खतरे को आयोजन को पूरी तरह महफूज रखेंगी। इस दस्ते में किसी भी आतंकी हमले को नस्तेनाबूत करने की पूरी क्षमता है। आईजी एटीएस असीम अरुण ने शनिवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि पूर्व में पकड़े गए आतंकी मॉड्यूल ने कुछ इस तरह का खुलासा किया था और बड़े धार्मिक आयोजन पर हमले का इनपुट मिला था। इसी इनपुट के आधार पर कुम्भ मेले की सुरक्षा बढ़ाई गई। एटीएस की टीम दूसरी सुरक्षा ऐजेन्सियों के साथ मेले में तैनात रहेगी।