MP : मतगणना की तैयारियां पूर्ण, 11 को 8 बजे शुरू होगी गिनती

भोपाल : मध्य प्रदेश विधानसभा निर्वाचन 2018 के लिए गत 28 नवम्बर को हुए मतदान की मतगणना आगामी 11 दिसम्बर को सुबह 8.00 बजे से शुरू होगी। भोपाल जिले में मतगणना के लिए नियत स्थल पुरानी केन्द्रीय जेल में निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित मापदंड एवं निर्देशानुसार तैयारियां पूर्ण हो गई हैं। शनिवार को यह जानकारी कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ सुदाम खाडे ने मतगणना स्थल का जायजा लेने के बाद मीडिया को दी। डॉ. खाडे ने बताया कि प्रत्येक विधानसभा का पृथक मतगणना हॉल निर्धारित किया गया है, जहां पर आयोग के निर्देशानुसार पोस्टल बैलट के साथ ईवीएम के मतों की गणना भी की जाएगी। प्रत्येक विधानसभा हॉल में दो-दो कंप्यूटर सेट, प्रिंटर, ब्रॉड-बैंड कनेक्शन, फोटोकॉपी मशीन, फैक्स मशीन, एसटीडी टेलीफोन तथा राउंड वार परिणाम घोषित करने के लिए लोक उद्घोषणा सिस्टम एवं ईटीपीबीएस की मतगणना के लिए क्यूआर कोड स्कैनर भी उपलब्ध कराया जा रहा है। प्रत्येक विधानसभा के परिचय पत्र कलर कोड द्वारा निर्धारित किए गए हैं। डॉ खाडे ने बताया कि मीडिया के लिए मीडिया कक्ष बनाया गया है, जिसमें टीवी कनेक्शन, फोन कनेक्शन तथा इंटरनेट कनेक्शन रहेगा। प्रत्येक विधानसभा की जानकारी एकत्रित कर जेनेसिस पर फीड किए जाने के लिए आईटी कक्ष, शिकायत कंट्रोल रूम तथा कम्युनिकेशन कक्ष, जिला निर्वाचन अधिकारी एवं प्रेक्षकों के लिए भी कक्ष बनाए गए हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com