सस्ती एयरलाइन इंडिगो ने कहा है कि वह ऐसी पहली घरेलू एयरलाइन बन गई है, जिसके बेड़े में 200 विमान हैं। इंडिगो ने बताया है कि उसके बेड़े में चार नए विमान शामिल हुए हैं जिनमें दो एयरबस ए320 सीओ और दो ए320 नियो हैं। इनके शामिल होने के साथ ही अब बेड़े में विमानों की कुल संख्या 200 तक पहुंच गई है।
इंडिगो सबसे बड़ी घरेलू विमान कंपनी है। कुल घरेलू यातायात में उसकी हिस्सेदारी 40 फीसद है। उसने अपने बेड़े में 100वां विमान 24 दिसंबर 2015 को शामिल किया था। इस आंकड़े को 200 तक पहुंचने में उसे महज तीन वर्ष का समय लगा।
गुड़गांव स्थित नो-फ्रिल कैरियर, जिसके पास कुल घरेलू यातायात का 40 फीसद से अधिक की हिस्सेदारी है ने 24 दिसंबर, 2015 को अपने बेड़े में 100वें विमान को शामिल किया था। इंडिगो ने बताया कि हमें अपने बेड़े में बाकी 100 विमानों को शामिल करने में केवल तीन साल लगे। इंडिगो फिलहाल 63 घरेलू डेस्टिनेशन में 1,200 से अधिक उड़ानें संचालित करता है, जिसमें से 49 घरेलू डेस्टिनेशन और 14 अंतरराष्ट्रीय डेस्टिनेशन शामिल हैं।
गौरतलब है कि इंडिगो ने हाल ही में अपनी फ्लाइट सेवा का विस्तार किया है। कंपनी ने भोपाल और जबलपुर के रूप में दो नए डेस्टिनेशन को जोड़ा है। इंडिगो की वेबसाइट के मुताबिक, भोपाल और जबलपुर उसका 65वां और 66वां डेस्टिनेशन होगा। एयरलाइन ने जानकारी दी है कि वह 5 जनवरी 2019 से इन दोनों डेस्टिनेशन के लिए फ्लाइट सेवा शुरू करेगी। कंपनी ने इसका किराया 1999 रुपये रखा है। इसके अलावा, इंडिगो अपनी चौथी डेली फ्लाइट के हिस्से के रूप में हैदराबाद और तिरुपति के लिए भी सेवा शुरू करेगी।
एयरलाइन की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, ग्राहक हैदराबाद से भोपाल 1999 रुपये के टिकट में यात्रा कर सकते हैं। इतना ही किराया हैदराबाद से जबलपुर का भी है। जबकि, हैदराबाद से तिरुपति का किराया 2,478 और तिरुपति से हैदराबाद का किराया 2,398 रुपये है।