वाराणसी : यू0पी0 कालेज परिसर स्थित आर0एस0एम0टी0 में डाॅ0 अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय लखनऊ के तत्वाधान में आयोजित तीन दिवसीय कार्यशाला सार्वभौमिक मानव मूल्य और पेशेवर नीति शास़्त्र प्रारम्भ हुई। ए0के0टी0यू लखनऊ द्वारा नामित मुख्य वक्ता मनोज गुप्ता ने शिक्षकों को स्वयं का विकास करने एवं व्यक्ति को सामाज में सहअस्तित्व के साथ जीने की दिशा में अग्रसर होने का आवाहृवा किया। उन्होंने कहा कि शिक्षकों की मुख्य जिम्मेदारी है कि वे विद्यार्थियों में मानवीय मूल्यों का विकास करके समाज में समृद्धि लाने में सहयोग करें।
श्री गुप्ता ने मानक मूल्य तकनीक एवं सुख-दुख के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की। स्थान के निदेशक डाॅ0 डी0बी0 सिंह ने वक्ता एवं शिक्षकों का स्वागत करते हुए कहा कि तकनीकी शिक्षा एवं मानव मूल्य में अपार सम्भावनाए विद्यमान हैं। कार्यशाला के संयोजक डाॅ0 चन्द्र प्रकाश सिंह रहे। संचालन डाॅ0 प्रीति सिंह ने किया। इस अवसर पर संस्थान के समस्त शैक्षणिक एव गैर शैक्षणिक कर्मचारी उपस्थित थेे।