लखनऊ : मैकेनिकल स्टॉक्स ने पूर्वाेत्तर रेलवे, लखनऊ मंडल द्वारा आयोजित अंतर विभागीय टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के उद्घाटन मैच में इलेक्ट्रानिक थंडर बोल्ट्स को 59 रन से हराकर अपने अभियान की शानदार शुरूआत की। एनईआर स्टेडियम पर हुए इस मैच में इलेक्ट्रिकल थंडर बोल्ट्स ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला लिया। मैकेनिकल स्टॉक्स ने बल्लेबाजी करते हुए असगर अली (35) और दीपचंद (31) की उम्दा पारियों से निर्धारित 20 ओवर में सात विकेट गंवाकर 139 रन बनाये। इलेक्ट्रिकल थंडर बोल्ट्स से बी.के.मीणा नेे दो विकेट लिए।
जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी इलेक्ट्रिकल थंडर बोल्ट्स 19 ओवर में 80 रन पर ही ढेर हो गई। टीम से गरीबुल (18) और उपवन (14) ही टिक कर खेल सके। मैकेनिकल स्टॉक्स से पवन ने तीन जबकि मनीष व संजय ने दो-दो विकेट चटकाए। इससे पहले मंडल रेल प्रबंधक श्रीमती विजयलक्ष्मी कौशिक ने टूर्नामेंट में भाग ले रही टीमों से परिचय प्राप्त करके टूर्नामेंट का शुभारंभ किया। लीग कम नाक आउट प्रणाली पर खेले जा रहे इस टूर्नामेंट में ट्रैक्शन टाइगर्स, डीजल पावर्स, मैकेनिकल फ्यूल्स, सिक्योरिटी हंटर्स, कामर्शियल चैलेंजर्स, सिगनल टावर्स, इंजीनियरिंग डेयर डेविल्स, मैकेनिकल स्टॉक्स, इलेक्ट्रिकल थंडर बोल्ट्स, आपरेटिंग एरोज, पर्सनल वारियर्स।