प्रयागराज : उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा 2018 के प्राथमिक स्तर का परिणाम मंगलवार की देर रात जारी कर दिया गया। जिसमें तैंतीस प्रतिशत परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। अभ्यर्थियों को आज बुधवार को कुछ समय बाद वेबसाइट पर परिणाम देखने को मिल जाएगा। जबकि उच्च प्राथमिक स्तर का परीक्षा परिणाम 12 दिसम्बर को जारी किया जायेगा। यह परीक्षा पूरे प्रदेश में दो पालियों में 18 नवम्बर को हुई थी। दोनों पालियों में 17,83,716 अभ्यर्थियों को परीक्षा देनी थी, जिसमें 16,73,126 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी थी। इस बार के परिणाम में पास होने वाले अभ्यर्थियों की संख्या पिछले बार की तुलना में दोगुनी हुई है। अनिल भूषण चतुर्वेदी, सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी ने बताया है कि वेबसाइट परी परिणाम आज अपरान्ह में कुछ समय बाद अभ्यर्थियों को देखने के लिए मिलेगा। शासनादेश के मुताबिक उच्च प्राथमिक स्तर का परीक्षा परिणाम 12 दिसम्बर तक जारी किया जायेगा। सचिव ने बताया है कि प्राथमिक स्तर का परिणाम इसलिए पहले जारी किया गया क्योंकि आगामी 69 हजार शिक्षक भर्ती इसी परिणाम के आधार पर होना है।