स्वामी ब्रह्मानंद महाराज के 124 वें जन्मोत्सव पर आयोजित समारोह में बोलीं केन्द्रीय जल संसाधन मंत्री
हमीरपुर : यूपी के हमीरपुर जिले में केन्द्रीय जल संसाधन मंत्री उमा भारती ने मंगलवार को स्वामी ब्रह्मानंद महाराज की समाधि पर श्रद्धासुमन अर्पित कर माथा टेका। इसके बाद उन्होंने देर रात मीडियाकर्मियों से बातचीत में कहा कि उनका स्वामी जी से दादा पोती का रिश्ता था। स्वामी जिस भारत को छोड़कर गये हैं, हम उससे अच्छा और सुन्दर भारत बनायेंगे जहां कोई भ्रष्टाचार नहीं होगा। जिले के राठ कस्बे में मंगलवार को विख्यात एवं संत स्वामी ब्रह्मानंद महाराज के 124 वें जन्मोत्सव पर आयोजित समारोह में केन्द्रीय जल संसाधन मंत्री उमा भारती प्रोटोकाल से 11 घंटे बाद पहुंची। उन्होंने रात में सबसे पहले स्वामी जी की समाधि पर माथा टेका फिर श्रद्धासुमन अर्पित करने के बाद दीया जलाया। उमा भारती ने बताया कि संत वह नहीं जो जंगल भाग जाता है। संत तो ऐसा होना चाहिये जो समाज के लिये काम करे। स्वामी जी की बदौलत ही यहां शिक्षा के संस्थान खड़े हैं। उन्होंने देश की तरक्की के लिये सभी को योगदान करने का आवाहन करने के साथ ही बताया कि स्वामी जी जैसा भारत छोड़कर गये हैं, हम उससे अच्छा और सुन्दर ऐसा भारत बनायेंगे कि जहां कोई भ्रष्टाचार नहीं होगा।
केन्द्रीय जल संसाधन मंत्री उमा भारती ने बताया कि जब वह छोटी थी तब स्वामी जी उनसे कहते थे कि तुम राजनीति में आ जाओ। तब स्वामी जी से कहा था कि राजनीति तो बहुत खराब होती है। उनके सवाल के जवाब में स्वामी जी ने यही कहा था कि पैसे कमाने वाले राजनीति में आते हैं तो राजनीति खराब करते हैं। जो गरीबों की सेवा के लिये राजनीति में आते हैं उनसे तो राजनीति पवित्र होती है। उमा भारती ने स्वामी जी की समाधि स्थल पर बताया कि हमने मोदी जी से पूछा था कि आप दिन रात काम करते हो थकते नहीं है। तब मोदी जी ने उनसे कहा कि काम और आराम के घंटे आप लोग तय करते हो क्योंकि काम में तनाव है और आराम में प्रसन्नता है। उन्हें काम करने से ऊर्जा मिलती है और इसी से आराम मिलता है। केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि यही बातें हमने स्वामी जी और मोदी से सीखी है और उसे अपने जीवन में उतारने कर समाज के लिये काम कर रही है।