लखनऊ : रेलवे प्रशासन अपने ढांचे को मजबूत करने के लिए जंघई से वाराणसी के बीच सिंगल रूट को डबल करने का कार्य शुरू करने जा रहा है, इसलिए 14203/14204 वाराणसी-लखनऊ इंटरसिटी एक्सप्रेस एवं 54255 वाराणसी-लखनऊ पैसेंजर सात दिसम्बर, शुक्रवार को रद्द रहेगी, जबकि 54256 लखनऊ-वाराणसी पैसेंजर छह दिसम्बर को नहीं चलेगी। उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (सीपीआरओ) दीपक कुमार ने बुधवार को बताया कि आधारभूत ढांचे को मजबूत करने के लिए रेलवे अपने सभी सिंगल रूट को डबल कर रहा है। इसी क्रम में परसीपुर-भदोई और जंघई-वाराणसी सेक्शन पर डबलिंग कार्य के चलते ट्रैफिक ब्लॉक लिया जाएगा, जिससे गुरुवार और शुक्रवार को कई ट्रेनें प्रभावित रहेंगी। फिलहाल, उतरेठिया से रायबरेली के बीच डबलिंग का काम चल रहा है जबकि रायबरेली से अमेठी और जंघई के बीच काम शुरू होना है। इसके बाद लखनऊ से वाराणसी का पूरा रूट डबल हो जाएगा और ट्रेनें बिना रुकावट के चल सकेंगी।
सीपीआरओ ने बताया कि 14203/14204 वाराणसी-लखनऊ इंटरसिटी एक्सप्रेस एवं 54255 वाराणसी-लखनऊ पैसेंजर सात दिसम्बर को निरस्त रहेगी, जबकि 54256 लखनऊ-वाराणसी पैसेंजर छह दिसमबर को नहीं चलेगी। साथ ही ट्रेन 14265 वाराणसी-देहरादून जनता एक्सप्रेस सात दिसम्बर को वाराणसी-जाफराबाद-फैजाबाद होकर गुजरेगी। ट्रेन 13005 हावड़ा-अमृतसर पंजाब मेल छह दिसम्बर को वाराणसी-जाफराबाद-सुल्तानपुर-लखनऊ होकर जाएगी। जबकि ट्रेन 14203 वाराणसी-लखनऊ इंटरसिटी एक्सप्रेस छह दिसम्बर को रास्ते में 40 मिनट रोककर चलाई जाएगी।