बिहार में तीन दिवसीय टूर्नामेंट में प्रतिभाग कर वापस आ रहे थे
फतेहपुर : जिले के थरियांव थाने के बाईपास पर तीन दिवसीय हैंडबाल टूर्नामेंट खेल में प्रतिभाग कर बिहार से वापस आ रहे छह खिलाड़ी मंगलवार की भोर पहर सड़क हादसे का शिकार हो गए जिसमें दो की मौत हो गई जबकि चार घायल हो गए। सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बिहार के आरा शहर में आयोजित तीन दिवसीय हैंडबाल टूर्नामेंट में प्रतिभाग करने कानपुर से ईस्ट जोन यूनिवर्सिटी की टीम गई थी। टीम में कानपुर के अमन यादव अपनी कार से साथी खिलाड़ियों अलीगढ़ के अमर यादव, मुजफ्फर नगर के देवीशीष उर्फ दवास, कानपुर के गुरदीप खत्री, एटा से राज किशोर यादव आदि के साथ बिहार के आरा शहर गए थे।
मंगलवार की भोर पहर करीब 4 बजे एनएचटू हाई-वे पर थरियांव बाईपास के पास अचानक खिलाड़ियों की कार ट्रैक्टर ट्राली में जा घुसी। नजदीकी होटल संचालक ने पुलिस को हादसे की खबर दी। सभी घायलों को बाहर निकाला गया जिसमें आल इंडिया गोल्ड मेडलिस्ट अमर यादव व देवाशीष की मौत हो चुकी थी। घायल अमन यादव, गुरदीप खत्री, राज यादव व विवेक यादव को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। हादसे की जानकारी पुलिस ने परिजनों को दी।