लखनऊ। भारतीय महिला हैंडबॉल टीम ने कुमामोटो (जापान) मे चल रही 17वीं एशियन सीनियर महिला हैंडबॉल चैंपियनशिप में मंगलवार को खेले गए अपने लीग के तीसरे मैच में सिंगापुर को 22-17 से हराया। इस मैच में मध्यांतर तक भारतीय टीम 13-07 से आगे थी। इससे पहले कोरिया ने भारत को 37-10 (17-05) से तथा चीन ने 29-12 (16-04) से हराया था। हैंडबाल फेडरेशन ऑफ इंडिया के महासचिव आनन्देश्वर पाण्डेय ने बताया कि चैंपियनशिप में भारतीय टीम को ग्रूप बी में चीन, कोरिया, हांगकांग व सिंगापुर के साथ रखा गया है। उन्होंने बताया कि बुधवार को भारतीय टीम अपना अंतिम लीग मैच हांगकांग के साथ खेलेगी।