लखनऊ : कैसरबाग में स्वास्थ्य निदेशालय पर सोमवार की अपराह्न नर्स अभ्यर्थियों ने हंगामा किया। अभ्यर्थियों ने अधिकारी से मिलने की मांग को लेकर निदेशालय में घूसने की कोशिश की। जब सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें मुख्य द्वार पर ही रोक दिया। स्वास्थ्य निदेशालय के मुख्य द्वार पर अपराह्न एक बजे के करीब करीब दो दर्जन से अधिक नर्स स्टाफ की अभ्यर्थियों ने बिना पास के भीतर घूसने का प्रयास किया। इसे देख रहे सुरक्षाकर्मियों ने अभ्यर्थियों को द्वार के एक किनारे रोका तो उन्होंने विरोध कर दिया। अभ्यर्थियों के जबरदस्ती घूसने से रोकने के लिए सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें घेर लिया और उनकी बातों को सुनने के बाद केवल दो लोगों को अधिकारी से मिलने जाने के लिए छोड़ने की बात कही।
इस बीच पीछे से नर्स अभ्यर्थियों ने जोर से नारेबाजी शुरु कर दी। जब सुरक्षाकर्मियों ने उनको शांत कराया और दो लोगों को पास के साथ भीतर जाने दिया। निदेशालय में भीतर जाने पर नर्स अभ्यर्थियों ने निदेशक स्वास्थ्य से मिलने का प्रयास किया। जब निदेशक स्वास्थ्य के बैठक में जाने के कारण उनकी मुलाकात नहीं हो सकी। फिर अभ्यर्थियों की बात दूसरे अधिकारी ने सुना और जल्द ही कोई रास्ता निकालने की बात कहकर उन्हें वापस कर दिया। नर्स अभ्यर्थियों ने बताया कि स्टॉफ नर्स की परीक्षा देने के बाद परिणाम आ जाने के बाद भी उनकी नियुक्ति नहीं हो सकी है। वे अपनी नियुक्ति के लिए जिला स्तर पर भी सम्पर्क कर चुकी है, जब स्वास्थ्य निदेशालय में निदेशक स्तर पर अधिकारियों से अपनी बात लेकर आयी है। उनकी मांग है कि जल्द से जल्द उनकी नियुक्ति हो।