बालाघाट (म.प्र.) : तिरोड़ी थाना अंतर्गत बोनकट्टा में गत दिनों एक बैंक के एटीएम में की गई लूट की तर्ज पर मध्यरात्रि के बाद बीती रात लगभग 2 बजे अज्ञात लूटेरों ने कटंगी थाना अंतर्गत आगरी में सेंट्रल बैंक के समीप स्थित बैंक के एटीएम को गैस कटर से काटकर उसमें रखे 5 लाख रुपये लूट ले गये। बैंक के टॉयलेट की दीवार में सुराग बनाकर बैंक के अंदर घुसे लूटेरों ने बैंक की तिजोरी को भी तोड़ने का प्रयास किया, किन्तु वह असफल रहे। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस अधीक्षक जयदेवन ए, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश भूरिया, एसडीओपी नीतु सिंग, थाना प्रभारी प्रमोद साहु सहित पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया, जिसके बाद एफएसएल और डॉग स्क्वाड की मदद से घटनास्थल की बारिकी से जांच की गई।
इस सनसनीखेज मामले को अंजाम देने में शातिर लूटेरे कौन हैं, इसका पता लगाया जा रहा है। पुलिस को आशंका है कि समीपवर्ती महाराष्ट्र के जिले और पड़ोसी सिवनी जिले के क्रिमिनल माईंडेट लोगों के इसमें शामिल हो सकते हैं। गौरतलब हो कि बोनकट्टा के बैंक एटीएम में हुई लूट में पड़ोसी महाराष्ट्र के शातिर अपराधी शामिल थे। जिससे आशंका को बल मिल रहा है, वहीं पुलिस का कहना है कि इस तरह की घटना को अंजाम देने वाले जो आरोपी बालाघाट और छिंदवाड़ा जेल में बंद है, उनके साथ ही आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर पड़ोसी महाराष्ट्र पुलिस की भी मदद ली जा रही है ताकि घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया जा सके। पुलिस की मानें तो बैंक और एटीएम में लगे सीसीटीव्ही के फुटेज सामने आना अभी बाकी है, जिससे भी आरोपियाों की पहचान में मदद मिलेगी। जिससे पुलिस उन तक आसानी से पहुंच सकती है।