भोपाल : मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में हुए ‘भोपाल गैस कांड’ या ‘भोपाल गैस त्रासदी’ की सोमवार तीन दिसम्बर को 34वीं बरसी है। भोपाल में गैस त्रासदी पूरी दुनिया के औद्योगिक इतिहास की सबसे बड़ी दुर्घटना व दर्दनाक औद्योगिक हादसों में से एक है। भोपाल गैस त्रासदी की 34वीं बरसी पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीटर के माध्यम से गैस कांड में जान गवांने वाले लोगों को श्रद्धांजलि दी है। मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर लिखा, ‘भोपाल गैस कांड की बरसी पर इस हादसे में प्राण गंवाने वाले सभी नागरिकों को सादर श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं’। मप्र कैबिनेट मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भी त्रासदी से प्रभावित हुए परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए ट्वीट कर लिखा, ‘भोपाल गैस त्रासदी की बरसी पर आज त्रासदी से प्रभावित हुए परिवारों के प्रति संवेदना, जो इस त्रासदी से जीवन गवां चुके, उन्हें नमन, फिर न हों ऐसे दुखद प्रसंग, हम सब रहें जागरूक, इस दिशा में सजग बनें रहें’।