पटना : पटना विश्वविद्यालय (पीयू) के छात्र संघ चुनाव पर राजनीतिक प्रभाव नजर आने लगा है। राजनीतिक पार्टियों के आ जाने से छात्र संघ चुनाव और सुर्खियों में आ गया है। यह चुनाव दो खेमों में बंट गया है। एक खेमे में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद और छात्र जनता दल यू हैं, तो दूसरे खेमे में वामदल के एआईएसएफ, आईसा और छात्र राजद । राजनीतिक पार्टियों के आने से बयानबाजी भी शुरू हो गयी है। मुख्यमंत्री पर आरोप लगाते हुए राजद नेता तेजस्वी यादव ने सोमवार को ट्वीट करते हुए पूछा है कि ‘क्या सीएम आवास से अब छात्र संघ चुनाव में भी पैसा और शराब माफियाओं को पद बांटने का खेल खेला जाने लगा है? अधिकारियों को विरोधी छात्र संगठनों और छात्रों को हराने व गिरफ्तार करने का आदेश दिया जा रहा है। आपके आवास से ऐसी गुंडागर्दी गलत संसदीय परंपरा है। अब देखना है कि तेजस्वी के ट्वीट का मुख्यमंत्री जवाब देते है या नहीं।