बाबा साहेब भीम राव आंबेडकर विश्वविद्यालय में छात्रों ने किया प्रदर्शन

 (बीबीएयू) में सोमवार को छात्रों के विरोध प्रदर्शन के बाद बीटेक विभाग के निदेशक प्रो. कमान सिंह को उनके पद से हटा दिया गया। विश्वविद्यालय के मेन गेट पर जमीन पर बैठ छात्रों ने नारेबाजी की।

लामबंद छात्रों ने प्रोफेसर को न सिर्फ पद से हटाने, बल्कि छात्रों की बर्बरता पूर्ण पिटाई किए जाने के आरोप में कार्रवाई की मांग की है। इस दौरान हंगामे में एबीवीपी समेत विभिन्न छात्र संगठन शामिल रहा। घंटे भर चले हंगामे के बाद कुलपति ने सभी छात्रों की सभी मांगे मान ली। उन्होंने बताया कि अब बीटेक की परीक्षा 8 जनवरी से होगी। 


गौरतलब हो कि शुक्रवार को विवि के निदेशक द्वारा छात्रों की पिटाई का मामला शनिवार और रविवार को अवकाश के चलते भले ही दबा रहा, मगर नाराज छात्रों ने सोमवार को विवि प्रशासन से प्रोफेसर पर कार्रवाई किए जाने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। शोध छात्र अभिषेक मिश्र का कहना है कि प्रोफेसर के व्यवहार से छात्र छात्राएं खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे थे। ऐसे में सभी उनको हटाए जाने के साथ उन पर कार्रवाई की मांग को लेकर प्रदर्शन करने को मजबूर थे। 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com