रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण अपने पांच दिवसीय दौरे पर अमेरिका पहुंच गई हैं। पेंटागन में अमेरिकी रक्षा सचिव जेम्स एन मैटिस के साथ द्विपक्षीय बैठक से पहले वह राष्ट्रीय कब्रिस्तान में पुष्पांजलि अर्पित करेंगी।
भारत और अमेरिका के रक्षा संबंधों को गहराई देने वाले फैसलों पर चर्चा करने और अमेरिका द्वारा लगाये जाने वाले कैटसा प्रतिबंधों पर बातचीत करने के लिए सीतारमण वाशिंगटन गई हैं। अमेरिकी रक्षा मंत्री जेम्स मैटिस के निमंत्रण पर द्विपक्षीय रक्षा संबंधों को मजबूती देने के लिए सीतारमण अमेरिकी दौरे पर हैं।
रक्षा मंत्री का यह दौरा अमेरिकी कैटसा कानून के विवादों के बीच हो रहा है। अमेरिका ने अब तक यह साफ नहीं किया है कि भारत द्वारा रूस से शस्त्र प्रणालियों की खरीद के समझौतों के खिलाफ भारत कैटसा प्रतिबंधों से मुक्त रहेगा या नहीं।
गौरतलब है कि 8 सितम्बर को भारत के साथ टू प्लस टू डायलाग के लिये अमेरिकी विदेश और रक्षा मंत्री भारत दौरे पर आए थे, जिस दौरान रक्षा सहयोग को गहरा करने के लिये कई फैसले लिये गए थे।