नई दिल्ली : भारतीय स्टार्ट-अप ओयो को 100 मिलियन डॉलर का विदेशी निवेश मिल सकता है। ओयो होटल रूम्स एग्रीग्रेटर के रूप में काम करता है, जहां लोग देश के विभिन्न शहरों में अपनी पसंद और बजट के हिसाब से होटल, गेस्ट हाउस में कमरा बुक कर सकते हैं। खबर है कि ओयो में 100 मिलियन डॉलर का निवेश सिंगापुर की निवेशक कंपनी कर सकती है। सूत्रों के मुताबिक ये निवेश ए-1 होल्डिंग्स के जरिए होगा। वैसे ओयो में मूल निवेशक सिंगापुर की कैब कंपनी ग्रेब बताई जा रही है। ग्रेब को दक्षिण-पूर्व एशिया की उबर भी कहा जाता है। ओयो में नया निवेश कंपनी को अपने ऑपरेशन्स बेहतर करने में मदद करेगा।