नई दिल्ली : पेट्रोलियम निर्यात करने वाले देशों के संगठन (ओपेक) और रुस-अमेरिका द्वारा अपने कच्चे तेल भंडारण से ज्यादा तेल उत्पादन से रविवार को लगातार 11वें दिन पेट्रोल-डीजल के भाव में गिरावट का सिलसिला जारी रहा। देश की सभी घरेलू तेल उत्पादक कंपनियां इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोललियम , रिलायंस पेट्रोलियम और बीपीसीएल ने दिल्ली में पेट्रोल के भाव में 30 पैसे , कोलकाता में 30 पैसे, मुम्बई में 29 पैसे और चेन्नई में 32 पैसे प्रति लीटर की कटौती की है। वहीं दिल्ली और कोलकाता में डीजल के दाम में 33 पैसे, जबकि मुम्बई और चेन्नई में 35 पैसे प्रति लीटर की कटौती की गई।
देश की सबसे बड़ी तेल उत्पादक कंपनी इंडियन ऑयल की वेबसाइट द्वारा दी गयी जानकारी के मुताबिक दिल्ली, कोलकाता, मुम्बई और चेन्नई में रविवार को पेट्रोल के भाव क्रमश: 72.23 रुपये, 74.25 रुपये, 77.80 रुपये और 74.94 रुपये प्रति लीटर दर्ज किए गए। वहीं चारों महानगरों में डीजल की कीमतें क्रमश: 67.02 रुपये, 68.75 रुपये, 70.15 रुपये और 70.77 रुपये प्रति लीटर दर्ज की गईं। इंडियन ऑयल का कहना है कि पेट्रोल और डीजल का दाम तय करते समय अंतरराष्ट्रीय बाजार में इनके पिछले 15 दिन के औसत मूल्य और साथ ही डॉलर के मुकाबले रुपये की विनिमय दर को गणना में लिया जाता है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेल की कीमतों में गिरावट जारी है जिसका असर यहां भारत में देखने को मिल रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक नवम्बर माह कच्चे तेल के लिए पिछले 10 वर्ष का सबसे खराब माह रहा।