नई दिल्ली : राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को देश के पूर्वोत्तर राज्य नगालैंड के स्थापना दिवस पर वहां की जनता को बधाई दी है। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ट्वीट संदेश में कहा, “राज्य स्थापना दिवस पर नगालैंड के लोगों को बधाई। इस खूबसूरत राज्य के सभी लोगों को एक उज्ज्वल, समृद्ध और शांतिपूर्ण भविष्ए मेरी शुभकामनाएं। वास्तव में एक साल पहले वहां जाना और हॉर्नबिल फेस्टिवल 2017 का उद्घाटन करना याद है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एक ट्वीट संदेश में कहा, नगालैंड के लोगों को राज्य दिवस पर बधाई। मैं प्रार्थना करता हूं कि नगालैंड विकास की नई ऊंचाइयों को छुए और राज्य के नागरिकों की आकांक्षाएं पूरी हों। उल्लेखनीय है कि नगालैंड की स्थापना एक दिसम्बर, 1963 को देश के 16वें राज्य के रूप में हुई थी।