सीहोर (मध्य प्रदेश) : जिले की गोपालपुर पुलिस ने एक स्कूल हेडमास्टर के खिलाफ स्कूल की बच्चियों को अश्लील फिल्म दिखाए जाने पर मामला दर्ज किया है। इस हेडमास्टर के खिलाफ बच्चियों के पालकों ने पुलिस को शिकायत की थी। गोपालपुर टी.आई. उषा मरावी ने बताया कि मामला पांडागांव के प्राथमिक विद्यालय का है। यहां पढ़ने वाली छात्राओं ने अपने परिजनों को बताया था कि हेडमास्टर रामभरोसे केवट कक्षा के समय उन्हें अश्लील फिल्में दिखाता है। छात्राओं के परिजनों ने पुलिस को बताया कि कई बार बच्चियों द्वारा शिकायत किए जाने पर उन्होंने हेडमास्टर से इस बारे में बात की, तो हेडमास्टर ने उनसे माफी मांग ली। छात्राओं के परिजनों ने कहा कि माफी मांगने के बाद उन्होंने उसे माफ भी कर दिया, लेकिन कुछ ही दिनों बाद हेडमास्टर ने फिर वही हरकत शुरू कर दी। आखिरकार परिजनों ने शुक्रवार को पुलिस थाने में उसके खिलाफ शिकायत दर्ज करा दी। टी.आई. उषा मरावी ने बताया कि हेडमास्टर रामभरोस केवट के खिलाफ पास्को एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। हेडमास्टर की तलाश की जा रही है।