अनूपपुर (मध्य प्रदेश)। गत 28 नवम्बर को वोटिंग में हुई गड़बड़ी के कारण निर्वाचन आयोग के निर्देश पर मध्यप्रदेश के विधानसभा क्षेत्र अनूपपुर-87 के ग्राम मौहरी में स्थापित मतदान केंद्र-180 मौहरी में शनिवार को पुनर्मतदान कराया जा रहा है। यहां सुबह आठ बजे वोटिंग शुरू हो गई है। जिला कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अनुग्रह पी ने बताया कि सुबह 10 बजे तक शुरुआती दो घंटों में 15 फीसदी मतदान हो चुका है। मतदान शाम को पांच बजे तक चलेगा। ग्राम मौहरी के मतदाताओं में मतदान के प्रति उत्साह देखने को मिल रहा है। सुबह से मतदान केंद्र के बाहर लम्बी कतारें लग गई थीं। सुबह आठ बजे मतदान शुरू हुआ और फिलहाल शांतिपूर्वक मतदान जारी है। सेक्टर मजिस्ट्रेट नायब तहसीलदार नीलेश सिंह और सेक्टर अधिकारी उपसंचालक पशु चिकित्सा डॉ वीपीएस चौहान मतदान पर सतत् निगरानी रखे हुए हैं।