भारतीय अर्थव्यवस्था की चाल दूसरी तिमाही में पड़ी धीमी, पर फिर भी चीन से आगे

 इस वित्त वर्ष के पहले तीन महीनों में दो साल की ऊंचाई पर पहुंचने के बाद देश की जीडीपी ग्रोथ रेट (आर्थिक वृद्धि दर) सितंबर में समाप्त दूसरी तिमाही में धीमी पड़कर 7.1 प्रतिशत रह गई. पहली तिमाही के मुकाबले खपत मांग में कमी और कृषि क्षेत्र के प्रदर्शन में नरमी के रुझान से वृद्धि दर में कमी रही. 

हालांकि, दूसरी तिमाही में जीडीपी वृद्धि दर पिछले वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के 6.3 प्रतिशत के मुकाबले ऊंची रही लेकिन चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही के 8.2 प्रतिशत के मुकाबले इसमें गिरावट आई है. पहली तिमाही के मुकाबले जीडीपी वृद्धि दर में गिरावट के बावजूद यह चीन की वृद्धि दर से आगे बनी हुई है. इससे भारत दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था बना हुआ है. जुलाई-सितंबर तिमाही के जीडीपी वृद्धि दर का आंकड़े को लेकर थोड़ी ‘निराश है लेकिन वित्त वर्ष की पहली छमाही के आंकड़े से उसे राहत मिली है.

आर्थिक मामलों के सचिव सुभाष चंद्र गर्ग ने ट्वीट में कहा, “वित्त वर्ष 2018-19 की दूसरी तिमाही में जीडीपी वृद्धि दर 7.1 प्रतिशत निराशाजनक प्रतीत होती है. विनिर्माण क्षेत्र की वृद्धि दर 7.4 प्रतिशत और कृषि वृद्धि दर 3.8 प्रतिशत रही जो करीब करीब स्थिर रही. निर्माण क्षेत्र की वृद्धि 6.8 प्रतिशत और खनन क्षेत्र में 2.4 प्रतिशत की गिरावट मानसून के महीनों में आई कमी को दर्शाता है.” उन्होंने कहा है कि अप्रैल-सितंबर छमाही में औसत वृद्धि दर 7.6 प्रतिशत रही जो काफी बेहतर है. गर्ग ने कहा, “इन सबके बाद भी दुनिया में यह सबसे ऊंची वृद्धि दर है.”

वित्त मंत्रालय ने कहा कि दूसरी तिमाही में समग्र जीडीपी वृद्धि दर ठीक ठाक रही है. मंत्रालय ने कहा, “दूसरी तिमाही की वृद्धि दर की गणना पहली तिमाही के मुकाबले ऊंचे आधार पर हुई है. मौजूदा वैश्विक परिवेश में भारतीय अर्थव्यवस्था उच्च आर्थिक वृद्धि दर बनाए रखने के मार्ग पर बढ़ रही है.”

चीन की आर्थिक वृद्धि दर इस साल जुलाई-सितंबर तिमाही में 6.5 प्रतिशत रही. केंद्रीय सांख्यिकी कार्यालय के आंकड़ों के मुताबिक, सकल मूल्य वर्धन (जीवीए) के आधार पर जुलाई-सितंबर तिमाही में वृद्धि 6.9 प्रतिशत रही, जो कि पहली तिमाही के 8 प्रतिशत की तुलना में कम है. जीवीए से उत्पादकों या आपूर्ति के पक्ष से आर्थिक गतिविधियों की तस्वीर सामने आती है जबकि जीडीपी उपभोक्ताओं या मांग के आधार पर आर्थिक गतिविधियों की स्थिति की जानकारी देता है. 

GDP growth rate

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आर्थिक सलाहाकार परिषद के चेयरमैन विवेक देबरॉय ने कहा कि जीडीपी अनुमान वैश्विक अनिश्चितताओं के बावजूद घरेलू आर्थिक परिवेश को स्थिर बनाए रखने के सरकार के सफल प्रयासों को दर्शाते हैं. 

जीडीपी अनुपात के रूप में सालाना आधार पर सकल स्थायी पूंजी निर्माण में 1.3 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. दूसरी तिमही में निर्यात में 13.4 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई. इस दौरान सरकारी खपत में 12.7 प्रतिशत की मजबूत वृद्धि हुई है. कृषि क्षेत्र की जीवीए वृद्धि दर आलोच्य तिमाही में धीमी होकर 3.8 प्रतिशत रही जो कि पिछली तिमाही में 5.3 प्रतिशत थी. आंकड़ों पर इंडिया रेटिंग्स एंड रिसर्च (फिच समूह) के मुख्य अर्थशास्त्री देवेंद्र कुमार पंत ने कहा कि 2018-19 में जीडीपी वृद्धि दर 7.3 प्रतिशत रह सकती है.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com