सीएम योगी एससी-एसटी छात्रों के छात्रावास का किया भूमिपूजन
बलरामपुर : तीन जिलों के दौरे पर निकले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को बलरामपुर के आदि शक्ति मां पाटेश्वरी पब्लिक स्कूल में एससी एसटी छात्रों के लिए 25 लाख रुपये की लागत से बनाए जा रहे छात्रावास का भूमिपूजन किया । इस दौरान वहां उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा कि बलरामपुर के लोगों को जल्द ही मेडिकल कॉलेज की सुविधा मिलेगी। इसके साथ ही सीएम ने छात्रों से सीधा संवाद स्थापित कर उनकी समस्यओं को जाना। मुख्यमंत्री ने विभिन्न विभागों के स्टालों का निरीक्षण किया। इस अवसर पर जिले के प्रभारी मंत्री सुरेश राणा, श्रावस्ती सांसद दद्दन मिश्र, तुलसीपुर विधायक कैलाश नाथ शुक्ल, गैसड़ी विधायक शैलू सिंह, डीएम कृष्णा करुणेश तथा देवीपाटन शक्तिपीठ के महंत मिथिलेश नाथ योगी मौजूद रहे। कार्यक्रम समाप्ति के बाद सीएम राजकीय हेलीकॉप्टर से नंदिनी नगर महाविद्यालय गोंडा के लिए निक गए।
बताते चलें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार से बहराइच, श्रावस्ती और बलरामपुर के दौरे पर हैं। गुरुवार को उन्होंने श्रावस्ती पांडेपुरवा प्राथमिक विद्यालय में छात्रों से बातचीत कर उनकी शिक्षा व्यवस्था का जायजा लिया था। इस दौरान उन्होंने कक्षा तीन की छात्रा से हिंदी पाठ पढ़ने को भी कहा। जब छात्रा हिंदी नहीं पढ़ पायी तो उन्होंने वहां मौजूद शिक्षिका की जमकर क्लास लगाई थी।