सैटेलाइट की मदद से फसलों की सेहत जान सकेंगे किसान, एक रुपये में जानेंगे एक एकड़

अब सैटेलाइट की मदद से भी किसान अपने खेतों और फसलों की सेहत जान सकेंगे। इसके लिए सिर्फ  एक रुपये-एक एकड़ के हिसाब से अदा करना पड़ेगा। इसके अलावा भी खेतीबाड़ी से जुड़ी और कई तरह की एडवांस जानकारियां भी किसानों को कम समय में उपलब्ध हो जाएंगी। 

इसके लिए कई तरह के स्टार्टअप देश के युवाओं ने तैयार किए हैं। युवाओं के इन र्स्टाटअप का प्रदर्शन एक से चार दिसंबर तक  होने वाले इंटरनेशनल एग्रो टेक इंडिया 2018 फेयर में किया जाएगा। देश में इस तरह के 50 से अधिक स्टार्टअप है, जो कृषि फील्ड पर काम कर रहे हैं। 

इनमें से कई स्टार्टअप सैटेलाइट बेस्ड काम कर रहे हैं। गुड अर्थ एवं सीआईआई एग्रोटेक इंडिया के चेयरमैन संजय छाबड़ा ने बताया कि किसान की आय बढ़े, इसके लिए सरकारी नीतियों के साथ-साथ टेक्नोलॉजी भी बड़ी मददगार है। 

किसानों को सैटेलाइट से पता लग सकेगा कि उनके खेत और फसल की सेहत कैसी है। एक र्स्टाटअप के अनुसार किसानों को फसल में कीड़ा लगने पर मोबाइल से पौधे की फोटो सेंड करनी है, थोड़ी ही देर में जानकारी आ जाएगी कि ऐसी स्थिति में उसे किस दवाई का कितना इस्तेमाल करना है।
 

हरियाणा-पंजाब करेगा मेजबानी, राष्ट्रपति करेंगे उद्घाटन

सीआईआई एग्रो टेक इंडिया की मेजबानी हरियाणा और पंजाब करेंगे। जबकि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद इसका उद्घाटन करेंगे। उन्होंने बताया कि इसमें 8 देशों के 37 विदेशी प्रदर्शकों सहित 195 प्रदर्शकों की सहभागिता भी रहेगी।  कनाडा, चीन, जर्मनी, इटली, नीदरलैंड, स्पेन, यूनाइटेड किंगडम और यूएसए जैसे देश एग्रो टेक में भाग ले रहे हैं

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com