लखनऊ : यूपी के पहलवानों ने 32वीं अखिल भारतीय डाक कुश्ती प्रतियोगिता के चौथे दिन दो रजत और एक कांस्य पदक से जीत लिया। केडी सिंह बाबू स्टेडियम के बहुदेशीय हॉल में हो रही प्रतियोगिता में यूपी के श्याम मणि ने 70 किग्रा भारवर्ग और सतीश कुमार ने 72 किग्रा भारवर्ग में रजत पदक जीता. यूपी के लिए 125 किलोग्राम भारवर्ग में भूपेन्द्र ने कांस्य पदक जीते। चौथे दिन हरियाणा के खिलाड़ियों ने दो स्वर्ण पदक और बिहार के खिलाडियों ने एक स्वर्ण जीता। पदक विजेताओं को कमेटी के चेयरमैन और पोस्टमास्टर जनरल कानपुर वीके शर्मा, राजकुमार महाराज, रविकांत मिश्रा और शशि कुमार ने पुरस्कार वितरित किये।
चौथे दिन के परिणाम-70 किग्रा भारवर्ग:-स्वर्ण हरियाणा के कर्मपाल ने जीता. यूपी के श्याममणि ने रजत और ओडिशा के श्याम सुदंर और दिल्ली के परविंदर ने कांस्य पदक जीता, 92 किग्रा भारवर्ग-हरियाणा के प्रतीक पांडेय ने स्वर्ण, यूपी के सतीश कुमार ने रजत और गुजरात के जोशी दशरथ और महाराष्ट्र के संदीप ने कांस्य पदक जीता, 125 किलोग्राम भारवर्ग-बिहार के राकेश कुमार ने स्वर्ण, महाराष्ट्र के जीबी पाटिल ने रजत और यूपी के भूपेन्द्र और राजस्थान के सुधीर ने कांस्य पदक जीता।