लखनऊ : उत्तर प्रदेश सरकार ने बुधवार की देर शाम 12 जेलर व डिप्टी जेलर का तबादला किया है। यह तबादला रायबरेली कांड के मद्देनजर किया गया है। प्रदेश सरकार से जारी सूची के मुताबिक, एसएचएम रिजवी को वरिष्ठ अधीक्षक जिला कारागार मुरादाबाद से वरिष्ठ अधीक्षक केन्द्रीय कारागार बनाया गया है। उमेश सिंह को कारागार मुख्यालय से अधीक्षक जिला कारागार मुरादाबाद, केपी त्रिपाठी को जिला कारागार बदायूं से अधीक्षक कारागार मुख्यालय लखनऊ में नयी तैनाती दी गयी है। इनके अलावा सुरेश कुमार सिंह जो जिला कारागार बागपत से सम्बद्ध थे, उन्हें उसी कारागार का अधीक्षक बना दिया गया है।
विष्णुकांत मिश्रा को प्रोन्नत करते हुए जिला कारागार ज्ञानपुर से हटाकर जिला कारागार अधीक्षक कन्नौज के पद पर तैनात किया गया है। एचबी सिंह सम्पूर्णानंद को कारागार प्रशिक्षण संस्थान लखनऊ से केन्द्रीय कारागर नैनी भेजा गया है। रिवान सिंह को कारापाल से जिला कारागार ज्ञानपुर, विनय कुमार को कारापाल फैजाबाद जिला कारागार से मैनपुरी जिला कारागार, सीपी त्रिपाठी को जिला कारागार लखनऊ से जिला कारागार फैजाबाद के पद नयी तैनाती मिली है। राजेश कुमार राय प्रथम को कारापाल से जिला कारागार बांदा से हटाकर आंबेडकर नगर जिला कारागार बनाया गया है। इनके अलावा आनंद कुमार जायसवाल को उपकारापाल जिला कारागार मिर्जापुर से जिला कारागार गौतमबुद्धनगर में भेजा गया है।