लखनऊ : अपनी मांगों को लेकर यूपी रोडवेज़ कर्मचारी वेल्फेयर एसोसिएशन ने बुधवार को एक दिवसीय धरना प्रदर्शन ईको गार्डन में किया गया। यह धरना संत कुमार गौड़ की अध्यक्षता में द्वारा किया गया। संत कुमार गौड़ ने कहा कि अगर सरकार मांगों को स्वीकार नहीं करती है तो कर्मचारियों को बड़ा आंदोलन या फिर इच्छा मृत्यु के लिए बाध्य होना पड़ेगा। कर्मचारियों की मांग है कि उन्हें उच्च वेतनमान के साथ ही एसीपी ग्रेच्युटी, सेवानिवृत्त कर्मचारियों को बीमारी में इलाज हेतु प्रदेश में जिला स्तर पर अस्पताल की सुविधा दी जाए। एसोसिएशन का कहना है कि अधिकांश सेवानिवृत्त कर्मचारी 60 से 80 उम्र के हैं, वे हृदय और अन्य रोगों से ग्रसित हैं। यदि आंदोलनों में किसी सेवानिवृत्त कर्मचारियों के साथ कोई घटना घटित होती है तो इसकी ज़िम्मेदारी निगम प्रबंधन की होगी।