भोपाल : मध्य प्रदेश में बुधवार को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान जारी है। मतदान के बीच प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में पत्रकारों से अनौपचारिक चर्चा की। चर्चा के दौरान कमलनाथ ने कहा कि प्रदेश के कई हिस्सों से ईवीएम मशीन खराब और बंद होने की शिकायत मिल रही है, जिसको लेकर मैंने सुबह से कई बार चुनाव आयोग से बात की है। कमलनाथ ने कहा कि ईवीएम मशीन खराब होने से कई मतदाता या तो चले गये या लंबी लाइन देखकर लौट गये। उन्होंने कहा कि सतना में एक जगह ईवीएम मशीन खराब हुई और वहां रिप्लेस के लिये ना मशीन और ना ही सुधारने के लिये मैकेनिक था। कमलनाथ ने कहा कि जहां-जहां ईवीएम की दिक्कत आयी है, वहां-वहां रीपोल करवाया जाये, यह हमारी चुनाव आयोग से मांग है। कांग्रेस के कई कार्यकर्ताओं पर प्रदेश के कई हिस्सों में हुए हमले व हिंसा की खबरों पर कमलनाथ ने कहा कि भाजपा बौखलाई हुई है, उसे हार दिखायी दे रही है। कमलनाथ ने उम्मीद जताई है कि प्रदेश के सभी हिस्सों से जो खबरें आ रही हैं, उसके आधार पर मैं यह दावे के साथ कह सकता हूं कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार भारी बहुमत से बन रही है।