लखनऊ : 32वीं अखिल भारतीय डाक कुश्ती प्रतियोगिता में मेजबान उत्तर प्रदेश के लिए संजय राय और विनय कुमार यादव ने स्वर्ण पदक जीते जबकि अमलेश को रजत पदक से संतोष करना पड़ा। केडी सिंह बाबू स्टेडियम के बहुउद्देश्यीय हाल में मंगलवार को दूसरे दिन 60 किग्राभार वर्ग में संजय राय ने उत्तर प्रदेश को पहला स्वर्ण पदक दिलाया जबकि 87 किग्राभार वर्ग में विनय कुमार यादव ने दूसरा स्वर्ण जीता। उत्तर प्रदेश के अमलेश को 77 किग्रा भार वर्ग में हरियाणा के पहलवान कर्मपाल से हार कर रजत पदक से संतोष करना पड़ा। इस अवसर पर पोस्टमास्टर जनरल कानपुर वीके वर्मा व प्रवर डाक अधीक्षक शशि कुमार उत्तम उपस्थित थे।
परिणाम इस प्रकार रहे-60 किग्राभार वर्ग : संजय राय (यूपी)-स्वर्ण, एसबी पाटिल (महाराष्ट्र)-रजत, अंकित दहिया (दिल्ली)-कांस्य, 67 किग्राभार वर्ग : कुलदीप (हरियाणा)-स्वर्ण, रामनिवास (राजस्थान)-रजत, एमबी मगदूम (महाराष्ट्र)-कांस्य, 71 किग्रा: कर्मपाल (हरियाणा)-स्वर्ण, अमलेश यादव (यूपी)-रजत, एएस कोंडालकर (महाराष्ट्र) व विजय खत्री (दिल्ली)-कांस्य, 87 किग्राभार वर्ग : विनय कुमार यादव (यूपी)-स्वर्ण, कालू दास (हरियाणा)-रजत, रोहतास (राजस्थान) व पीआर पवार (महाराष्ट्र)-कांस्य, 130 किग्राभार वर्ग : राकेश कुमार (बिहार)-स्वर्ण, जयमीन चौधरी (गुजरात)-रजत, प्रदीप कुमार (हरियाणा) व एचएस पाटिल (महाराष्ट्र)-कांस्य।